About how to make a study notes video

Hello Guys,
अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे हैं तो यह भी जानते ही होगें कि किसी भी परीक्षा की तैयारी हेतु अच्‍छे स्टडी मेटेरियल की अावश्‍यकता होती है आम तौर पर आप हैंडरिटन नोट्स, वॉइस/ऑडियो नोट्स का प्रयोग करते हैं, आजकल वीडियो नोट्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है, वीडियो नोट्स से विषय अच्‍छे से समझ में आ जाता है साथ-साथ रोचक भी बन जाता है, लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप वीडियो नोट्स को और भी प्रभावशाली और रोचक बना सकते हैं -

हम बात कर रहे हैं एक ऐसा साइट की जो अापकेवीडियो नोट्स को बुकमार्क कर देती है, जिससे आपवीडियो नोट्स के साथ ही साथ अपनेटेक्स्ट नोट्स भी बना सकते हैं और वह भी बडी अासानी से, साथ ही साथ इन नोट्स को आप गूगल ड्राइव में सेव भी कर सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे -


  • अक्‍सरकर हम वीडियो नोट्स यूट्यूब से बनाते हैं। 
  • बस www.videonot.es साइट पर जाईये। 
  • साइन इन पर क्लिक कीजिये। 
  • अपने गूगल खाते से साइनइन कीजिये। 









  • अब यूट्यूब वीडियो के यूआरएल को Enter the video URL वाले कॉलम में पेस्‍ट कर दी‍जिये और Load Video के बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
  • अब Ctrl+space प्रेस कर वीडियो को play या pause कीजिये, जहॉ आपने वीडियो को pause किया है वहॉ वीडियो से सम्‍बन्धित नोट्स डाल दीजिये।
  • ऐसा आप जितनी बार चाहें उनती बार कर सकते हैं, जहॉ-जहॉ आप नोट्स लिखेगें वह जगह वीडियो में अपने आप बुकमार्क हो जायेगी, नोट्स पर माउस की क्लिक करने पर वीडियो वही से प्‍ले होगा जहॉ आपने उसमें नोट्स डाला होगा। 
  • यह वीडियो नोट्स आपकी गूगल ड्राइव पर अपने आप सेव हो जायेगा ताकि भविष्‍य में आप इस प्‍ले कर देख सकें।


Comments

Popular posts from this blog

About Protocols, Ftp Http Ipx NetBeui NetBios Pop3 Smtp Tcp Telnet

Most common use softwares simply download

Learn About Hindi Typing