How to Chat without Internet or Network
Hello Friends
मोबाइल कनेक्टिविटी जिसके बिना हमारे स्मार्ट फोन बिलकुल बेकार हैं, ज्यादातर लोग अपने मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से ही इन्टरनेट से जुडे रहते हैं, भारत में आइडिया, ऐयरटेल, बी0एस0एन0एल0 जैसी कम्पनियों के मोबाइल नेटवर्क फैला हुआ है, जिन्होने हर श्ाहर और गॉव में मोबाइल नेटवर्क पहुॅचाने के लिये अपने टावर लगा रखे हैं, लेकिन जहॉ टावर नहीं है वहॉ क्या ? या जहॉ मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुॅच पाते हैं वहॉ भी आपका फोन सिर्फ एक प्लास्टिक के टुकडें से ज्यादा कुछ नहीं रह जाता है, मोबाइल को मोबाइल बनाने के लिये आपको जरूरत होती है मोबाइल नेटवर्क की, लेकिन अब ऐसी तकनीक आ गयी है जिससे आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी अपने दोस्तों से कनेक्ट रहेगें, चाहें अाप कहीं भी हों नाम है "मेश नेटवर्क"
मेश यानी जाल और जिस प्रकार जाल का कोई मुख्य बिन्दु नहीं होता उसकी प्रकार "मेश नेटवर्क" का भी कोई अपना नेटवर्क नहीं होता, यह प्रयोग करता है आपके आस-पास के रेंज में आने वाले "मेश नेटवर्क" का अगर इस प्रकार यह एक चैन की तरह काम करता है, अगर आपके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आप किसी "मेश नेटवर्क" की रेंज में अाने वाले किसी भी फोन पर मैसेज कर सकते हैं, यह नेटवर्क किसी भी प्रकार डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है जैसे डेस्कटॉप, टेवलेट, मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि।
"मेश नेटवर्क" पर आधारित एक एप्लीकेशन है फ़ायरचैट जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है फिर भी आप इस एप्लीकेशन से चैट कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment